अहमदाबाद 18 फरवरी (लाइव 7) मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 149) की शतकीय, बेबी (69) और सलमान निजार (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत केरल ने रणजी ट्राफी के पहले सेमीफाइनल के दूसरे दिन मंगलवार को सात विकेट पर 418 रन का विशाल स्कोर बना लिया है।
केरल ने कल के चार विकेट पर 206 रन आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र की शुरुआत में अरजान नागवासवाला ने बेबी (69) को आउट कर गुजरात को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सलमान निजार ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के 149 रनों की साझेदारी हुई। विशाल जायसवाल ने सलमान निजार (52) को आउटकर इस साझेदारी को अंत किया। अहमद इमरान (24) रन बनाकर आउट हुये। दिन का खेल समाप्त होने के समय केरल ने सात विकेट पर 418 रन बना लिये हैं। स्टंप के समय मोहम्मद अजरुद्दीन (नाबाद 149) और आदित्य सरवटे (नाबाद 10) क्रीज पर मौजूद थे।
मोहम्मद अजहरुद्दीन की नाबाद शतकीय पारी से केरल का विशाल स्कोर

Leave a Comment
Leave a Comment