मोदी 25 मई को राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 14 मई (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा राजग के अपने सहयोगियों को बताएगी कि सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय फैसला था। भाजपा कार्यकर्ताओं को यह संदेश देगी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि किसी अन्य देश की सेना पर हमला करना। पार्टी भारत की आर्थिक ताकत बढ़ाने और चीन के मुकाबले बेहतर विकल्प के तौर पर उभरने पर भी जोर देगी।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं।
  अशोक
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment