मोदी सोमवार को 109 जैव-सशक्त किस्में जारी करेंगे

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 10 अगस्त (लाइव 7)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त विभिन्न फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर श्री मोदी किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे।
श्री मोदी 61 फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे, जिनमें 34 खेत की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए जाएंगे। बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी।
सत्या.साहू
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment