मोदी से मिले माझी, ओड़िशा में विकास कार्यों के बारे में की बातचीत

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 12 जुलाई (लाइव 7) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में विकास परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।”
मुलाकात के बाद श्री माझी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर विभिन्न विकास कार्यों और केन्द्र-राज्य समन्वय पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
श्री माझी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आज मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ओडिशा के विकास के लिए उनकी प्रेरणा और अटूट सहयोग के लिए मैं आभारी हूँ। इस अवसर पर ओडिशा के विभिन्न विकास कार्यों, भावी कार्य योजनाओं, केंद्र-राज्य समन्वय और राज्य के समग्र विकास को गति देने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। केंद्र और राज्य मिलकर एक समृद्ध ओडिशा, एक विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
 ,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment