मोदी ने साफ किया है कि किसानों के हितों से नहीं होगा कोई समझौता-चौहान

Live 7 Desk

झुंझुनूं 11 अगस्त (लाइव 7) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि देश के किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, चाहे उसके लिए उन्हें व्यक्तिगत क्षति ही क्यों ना उठानी पड़े वहीं देश में नकली खाद एवं उर्वरकों पर रोक लगाने के लिए ठोस कानून बनाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
श्री चौहान सोमवार को यहां आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम भुगतान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने श्री मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश का सौभाग्य है कि हमें श्री मोदी के रूप में प्रधानमंत्री का नेतृत्व मिला है। राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि देश के किसानों के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा, चाहे उसके लिए उन्हें व्यक्तिगत क्षति ही क्यों ना उठानी पड़े। इस बड़े फैसले ने दुनिया के सामने भारत की मजबूत छवि स्थापित की है।
उन्होंने देश में नकली खाद और उर्वरकों पर सख्ती जताते हुए कहा है कि इस संबंध में त्वरित कदम उठाते हुए एक कड़ा कानून बनाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही ठोस कानून बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि फसलों पर वायरस अटैक की स्थिति में यदि किसानों द्वारा जानकारी साझा की जाएगी या मात्र एक फोटो के जरिए भी सूचना दी जाएगी तो मदद के लिए वैज्ञानिकों की टीम तुरंत किसानों के पास गांव पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि खरीफ के फसल के बाद अब रबी की फसल के लिए भी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत वैज्ञानिकों की टीम किसानों के गांव-गांव जाएगी और उन्हें खेती एवं शोध की सही जानकारी देगी। उन्होंने कहा कि अब भावी कृषि अनुसंधान खेती और किसानों की मांग पर आधारित होंगे। खेती की वर्तमान जरुरत के अनुसार ही वैज्ञानिकों को अनुसंधान करने के निर्देश दिए गए हैं। मूंग, उड़द, सोयाबीन, बाजरे के उत्पादन में वृद्धि के लिए अच्छे बीज बनाने के लिए वैज्ञानिकों को कहा गया है।
श्री चौहान ने राजस्थान में कृषि को और अधिक विकसित करने के लिए विशेष रोडमैप बनाने की बात भी कही। अंत में श्री चौहान ने देशवासियों से दैनिक जीवन की प्रत्येक जरूरत की चीज के लिए स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प दिलवाया और कहा कि स्वदेशी उत्पाद अपनाने से छोटे कारीगरों और उद्यमियों को बल मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment