मोदी ने आजाद, तिलक को अर्पित की  ंजलि

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को दो महान स्वतंत्रता सेनानियों, चंद्रशेखर   और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी जयंती पर  ंजलि अर्पित की और उनके साहस, दृढ़ विश्वास और देश के स्वतंत्रता संग्  पर उनके अमिट प्रभाव की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर   और लोकमान्य तिलक की विरासत देश की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर  ंजलि। वे अद्वितीय वीरता और साहस के प्रतीक थे। भारत की स्वतंत्रता में उनकी भूमिका को बहुत महत्व दिया जाता है और वे हमारे युवाओं को साहस और दृढ़ विश्वास के साथ न्याय के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”
लोकमान्य तिलक को  ंजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “वे एक अग्रणी नेता थे जिन्होंने अटूट विश्वास के साथ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की भावना को प्रज्वलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे एक उत्कृष्ट विचारक भी थे जो ज्ञान और दूसरों की सेवा की शक्ति में विश्वास करते थे।”
स्‍वतंत्रता सेनानी तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 में हुआ था और उन्‍होंने निडरता से ब्रिटिश शासन को चुनौती दी और दो प्रभावशाली साप्ताहिक पत्रिकाएँ, केसरी और मराठा, प्रकाशित कीं। वर्ष 1914 में इंडियन होमरूल लीग के अध्यक्ष के रूप में, तिलक ने पूरे देश में राष्ट्रवादी भावनाओं को जागृत किया।
वर्ष 1906 में जन्मे क्रांतिकारी युवा चंद्रशेखर   ने देश की आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान दे दिया। वे महान भगत सिंह के सहयोगी थे और उन्‍होंने काकोरी कांड सहित कई क्रांतिकारी कार्रवाइयों का नेतृत्व किया।
शोभित,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment