मोदी के छह जून को संभावित जम्मू दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Live 7 Desk

जम्मू 03 जून (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी छह जून को संभावित जम्मू दौरे और बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर रेल लिंक के उद्घाटन किये जाने की संभावना के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में, विशेष रूप से रेलवे लाइनों, रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
इससे पहले गत 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस रेल लिंक को उद्घाटन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण स्थगित कर दिया गया था।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वीवीआईपी दौरे के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से जारी नहीं किया गया है, लेकिन शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है और उम्मीद है कि इस सप्ताहांत तक कटरा-श्रीनगर रेल लिंक का उद्घाटन हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री छह जून को अपने संभावित दौरे के दौरान दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल और अंजी खाद रेल पुल का उद्घाटन करेंगे और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे तथा वह कटरा के खेल मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित कर सकते हैं।
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले और इसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात प्रधानमंत्री को केन्द्रशासित प्रदेश में पहला दौरा होगा।
अशोक,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment