नयी दिल्ली, 19 अगस्त (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी सी पी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की है।
श्री मोदी ने यहां संसद भवन के सभागार में राजग सांसदों की बैठक में सभी सांसदों विशेष रूप से विपक्षी दलों से श्री राधाकृष्णन काे समर्थन देने की अपील की ताकि उन्हें सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति चुना जाये।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मंगलवार सुबह दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लिया। उपराष्ट्रपति पद के लिए सी पी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के पक्ष में उत्साह देखकर प्रसन्नता हुई।”
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार श्री राधाकृष्णन का बैठक में परिचय कराया गया। सांसदों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। सांसदों ने श्री राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया।
श्री रिजिजू ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार के तौर पर सी पी राधाकृष्णन का नाम तय किया गया है, उन्हें सभी दल एकजुट होकर सर्वसम्मति से समर्थन दें। प्रधानमंत्री ने खासकर विपक्षी दलों से अपील की है कि वे सी पी राधाकृष्णन का समर्थन करें।”
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी राजग प्रत्याशी के समर्थन और सर्वसम्मति से चुनाव को लेकर सभी दलों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सब मिलकर उपराष्ट्रपति के चुनाव में श्री राधाकृष्णन का समर्थन करें। यह लोकतंत्र के लिए, देश के लिए और राज्यसभा को चलाने में भी बहुत उपयोगी होगा।
श्री रिजिजू ने श्री राधाकृष्णन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जीवन अविवादित है। उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। उनके ऊपर कोई दाग नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उन्होंने बहुत ही सादे जीवन का निर्वहन करते हुए समाज और देश के लिए काम किया है। अगर ऐसा व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति बने, तो यह देश के लिए बहुत खुशी की बात होगी।”
श्री राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान श्री मोदी और राजग के घटक दलों के सांसदों के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।
राजग ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एक अहम बैठक हुई और उसमें तय हुआ कि श्री राधाकृष्णन बुधवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
सं
लाइव 7
मोदी की विपक्ष से राधाकृष्णन काे समर्थन देने की अपील
Leave a Comment
Leave a Comment

