नयी दिल्ली 12 अगस्त (लाइव 7) उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास राष्ट्रपति मिर्जियोयेव का टेलीफोन आया था।
उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत के आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री और भारत की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, संपर्क, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और भारत तथा मध्य एशिया के बीच सदियों पुराने संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी की पिछले सप्ताह से विभिन्न देशों के शासनाध्यक्षों के साथ निरंतर बात हो रही है। वह ब्राजील, रूस और यूक्रेन के शासनाध्यक्षों से बात कर चुके हैं।
लाइव 7
मोदी और उज्बेक राष्ट्रपति मिर्जियोयेव ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की
Leave a Comment
Leave a Comment

