मैनपुरी में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश

Live 7 Desk

मैनपुरी 29 अप्रैल (लाइव 7) उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के एलाऊ क्षेत्र में सोमवार देर रात एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ एक सशस्त्र मुठभेड़ में एक दुर्दांत अपराधी को मार गिराया गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मैनपुरी जिले की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एलाऊ क्षेत्र में बीती देर रात को हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। मारे गए बदमाश पर हाथरस जिले के राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या सहित कई अन्य मामले दर्ज थे।
उन्होने बताया कि एलाऊ थाना क्षेत्र के तारापुर कट पर जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी हाथरस और एस टी एफ की टीम के बीच हुई मुठभेड़ में जितेंद्र मारा गया। खुद को पुलिस से घिरा देख जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में जितेंद्र गोली लगने से मारा गया। जितेंद्र के पास से एक पिस्टल और कारतूस और एक बाइक ब द हुई है ।
जितेंद्र उर्फ जीतू हाथरस जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्  पहाड़पुर का रहने वाला था। 13 जून 2024 को प्रधानी के चुनाव की रंजिश में राशन डीलर योगेश उपाध्याय की हत्या का मुख्य आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। हाथरस पुलिस को सूचना दी गयी है।
सं  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment