मैं दुर्घटनावश फिल्म निर्माता बन गया: सुधीर मिश्रा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 07 दिसंबर (लाइव 7) भारतीय फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक सुधीर मिश्रा ने कहा कि वह दुर्घटनावश फ़िल्म निर्माता बन गये।
जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ)में यहां उपस्थित प्रसिद्ध कलाकार और फिल्म उद्योग के दिग्गज शामिल हुए। इन्हीं में से एक था सुधीर मिश्रा का प्रेरणादायक पैनल डिस्कशन, जिसमें उन्होंने “भारतीय सिनेमा के बदलते परिदृश्य” विषय पर अपने विचार साझा किए। स्वतंत्र भारतीय सिनेमा के प्रख्यात निर्देशक सुधीर मिश्रा, जो सामाजिक और विचारोत्तेजक विषयों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने इस सत्र को डिम्पी मिश्रा के साथ प्रस्तुत किया।

Share This Article
Leave a Comment