मेरा पूरा ध्यान एकदिवसीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर है: रोहित

Live 7 Desk

नागपुर 05 फरवरी (लाइव 7) भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस समय मेरा पूरा ध्यान इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी पर है।
खराब फार्म से जूझ रहे रोहित ने आज यहां गुरुवार से शुरु हो रही एकदिवसीय सीरीज से पहले अपने भविष्य के सवाल पर कहा कि इस समय यहां पर बैठकर मेरे भविष्य की योजना के बारे में चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं है पिछले कुछ वर्षों से इस तरह की रिपोर्ट्स काफी चर्चा में रही हैं और मैं इनका जवाब नहीं देना चाहता। मेरे लिए यह तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी अधिक महत्वपूर्ण हैं इसलिए मेरा ध्यान अभी इसी पर केंद्रित है।
उन्होंने फार्म सवाल पर कहा कि यह अलग प्रारूप है, अलग समय है। एक क्रिकेटर के तौर पर हम जानते हैं कि हमारे साथ उतार-चढ़ाव का समय आएगा। मैंने अपने करियर में कई बार इस तरह के दौर सामना किया है यह मेरे लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन होता है और हर सीरीज नई होती है। मैं सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के बारे में सोच रहा हूं। मैं अतीत के बारे में नहीं, सीरीज की अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना चाहता हूं।
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा हम अभी उनके स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। एक बार स्कैन रिपोर्ट सामने आ जाने पर हम स्पष्टता देने में सक्षम होंगे।
उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में वापसी की। उन्होंने कहा कि शमी ने डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए किसी को इतनी जल्दी राय नहीं बना लेनी चाहिए। वह पिछले 10-12 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए प्रदर्शन किया है। अगर घरेलू क्रिकेट में कोई खिलाड़ी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो खिलाड़ी खराब है।
भारतीय कप्तान ने विकेटकीपिंग के सवाल पर कहा कि राहुल काफी समय से एकदिवसीय प्रारूप में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने बहुत अच्छी तरह से इस जिम्मेदारी को निभाया भी है। पिछले 10-15 एकदिवसीय में उन्होंने वैसा ही किया जैसा टीम को उनसे जरूरत थी। ऋषभ भी पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे पास इन दोनों में से किसी एक को खिलाने का विकल्प है। दोनों के पास मैच जिताने की क्षमता है लेकिन अतीत में अगर किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो उसे जारी रखना भी जरूरी है।
वरुण चक्रवर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा उसने अलग तरह की गेंदबाजी की है। वह अलग तरह के गेंदबाज हैं। तो इसलिए हम उनके रूप में एक अन्य विकल्प भी साथ रखना चाहते थे। यह सीरीज हमारे लिए उन्हें आज़माने का एक अवसर होगा ताकि हम यह देख पाएं कि वह क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा अगर चीजें हमारी योजना के अनुसार हुई तो हम इस पर विचार करेंगे।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment