मुर्मु ने ‘एमएसएमई दिवस 2025-उद्यमी भारत’ का उद्घाटन किया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,27 जून (लाइव 7) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को ‘एमएसएमई दिवस 2025 – उद्यमी भारत’ का उद्घाटन किया और ऋण गारंटी निधि ट्रस्ट पर एक डाक टिकट जारी किया।
राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में छोटे उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह आबादी के एक बड़े हिस्से को आजीविका का अवसर उपलब्ध कराता है। सरकार छोटे कारोबारियों काे वित्त उपलब्ध करा रही है। उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने ऋण गारंटी निधि ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट जारी किया। राष्ट्रपति ने ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) पोर्टल का अनावरण भी किया।
श्रीमती मुर्मु ने एमएसएमई हैकाथॉन 5.0 का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हैकाथॉन 4.0 के परिणाम की घोषणा भी की गयी। राष्ट्रपति ‘एमएसएमई पत्रिका’ और एक पुस्तिका ‘अपने ऋणदाता को जानें’ का विमोचन किया।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन   मांझी, राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और खादी एवं ग् ोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ-साथ मंत्रालय के अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
सत्या, 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment