मुम्बई की मेघालय पर पारी और 456 रनों से बड़ी जीत

Live 7 Desk

मुम्बई 01 फरवरी (लाइव 7) सिद्धेश लाड (145), आकाश आनंद (103), शम्स मुलानी (110) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (96) की बेहतरीन पारियों के बाद शार्दुल ठाकुर कुल (आठ विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में मेघालय पर पारी और 456 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं।
मेघालय ने कल के दूसरी पारी में दो विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरु किया। शार्दुल ठाकुर ने अर्पित भटेवरा (छह) को आउट कर मुम्बई को तीसरी सफलता दिलाई। किशन लिंगदोह (39) को भी शार्दुल ने आउट किया। मुम्बई के गेंदबाजी आक्रमण के आगे मेघालय का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक पाया। सुमित कुमार (13), बालचंदर अनिरुद्ध (24), जसकीरत सिंह (15), प्रिंगसांग संगमा (15), कप्तान आकाश चौधरी (शून्य) और अनीश चरक दो रन बनाकर आउट हुये। मेघालय की पूरी टीम दूसरी पारी 30.1 ओवर में 129 रन पर ढ़ेर हो गई।

Share This Article
Leave a Comment