नयी दिल्ली 23 दिसंबर (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी लोहिया अस्पताल में भर्ती लोकसभा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को छुट्टी दे दी गयी है।
संसद परिसर में बीते गुरुवार को धक्का मुक्की में घायल होने के बाद इन दोनों सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल ने सोमवार को यहां बताया कि दोनों सांसदों को छुट्टी दे दी गई है। दोनों सांसदों को धक्का मुक्की में घायल होने के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। श्री सारंगी की आंख के ऊपर गहरी चोट लगी थी, जबकि श्री राजपूत ने सिर में भारीपन और चक्कर आने की शिकायत की थी।
दोनों सांसदों की एमआरआई जांच कराई गई और उन्हें नियमित निगरानी में रखा गया। दोनों सांसदों को 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सत्या,
लाइव 7
मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को मिली अस्पताल से छुट्टी
Leave a Comment
Leave a Comment