मिस्र में सड़क दुर्घटना में 18 की मौत

Live 7 Desk

काहिरा, 27 जून (लाइव 7) मिस्र के मेनौफिया प्रांत में शुक्रवार को राजमार्ग पर एक लॉरी और मिनी बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
दोस्तोर समाचार वेबसाइट ने एक चिकित्सा स्रोत के हवाले से बताया कि देश के उत्तरी भाग मेें हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों की उम्र पांच से 18 साल के बीच है। मरने वालों में अधिकतर लोग काफर सनाबीसाह गांव के थे। घटना के बाद मेनौफ़िया की सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह मिनी बस की तेज रफ्तार और संकरी सड़क पर यू-टर्न लेने की कोशिश को बताया गया है। मिस्र में सड़कों को चौड़ा करने और उन्हें आधुनिक बनाने के हाल के सुधारों के बावजूद वहां असुरक्षित ड्राइविंग और खराब सड़कों के कारण इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं आम हैं।
 , मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment