मिसरी के ढाका दौरे के दौरान बीएनपी के जुलूस पर पुलिस ने लगायी रोक

Live 7 Desk

ढाका, 08 दिसंबर (लाइव 7) बंगलादेश की राजधानी ढाका में पुलिस ने भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की यात्रा से एक दिन पहले रविवार को राजधानी के  पुरा इलाके में बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के तीन संबद्ध संगठनों की ओर से भारतीय उच्चायोग तक निकाली जाने वाली रैली पर रोक लगा दी।
बाद में, तीनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारतीय उच्चायोग को एक ज्ञापन सौंपा। श्री मिसरी विदेश कार्यालय प र्श के लिए सोमवार को ढाका पहुंचेंगे। बीएनपी की यह रैली इस सप्ताह की शुरुआत में त्रिपुरा के अगरतला में बंगलादेश के सहायक उच्चायोग पर हुए हमलों और एक हिंदुत्व संगठन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को जलाने के विरोध में थी।

Share This Article
Leave a Comment