गुरुग् 14 अगस्त (लाइव 7) अभिनेता और फिटनेस एडवोकेट मिलिंद सोमन ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2024 ‘रन फॉर जोरी हंगर’ की जर्सी, ‘वर्चुअल रेस’ और ‘स्टेप सेट गो’ ऐप का बुधवार को अनावरण किया।
आज यहां इस दौरान मिलिंद सोमन ने कहा मुझे दौड़ना बेहद पंसद है और मैं 20 साल से मैराथन में दौड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि दौड़ना एक आसान व्यायाम है। उन्होंने कहा कि मैं जिम नहीं जाता। मैं घर पर ही 10 से 15 मिनट व्यायाम करता हूं। उन्होंने कहा कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन ‘रन फॉर जोरी हंगर’ का उद्देश्य कोई भी भूखा ना रहे और इस मुहिम के साथ 75 हजार लोगों को जोड़ने का है। इस दौड़ के जरिए वेदांता 50 लाख थाली भोजन उपलब्ध कराना चाहता है। उन्होंने कहा इस दौड़ में शामिल होने वाले कर्मचारियों और लोगों द्वारा तय किये जाने वाले किलोमीटर के हिसाब से प्रत्येक किलोमीटर के आधार पर भोजन तय होगा।
मिलिंद सोमन ने दिल्ली हाफ मैराथन की जर्सी, ‘वर्चुअल रेस’ और ‘स्टेप सेट गो’ ऐप का किया अनावरण
Leave a comment
Leave a comment