माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत मछरिया रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 20 अप्रैल (लाइव 7) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का भोजपुरी लोकगीत ‘मछरिया’ रिलीज हो गया है।

लोकगीत मछरिया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस लोकगीत को गोल्डी यादव ने गाया है।वहीं इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं।गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि यह गाना इतना मजेदार है कि मैं शब्दों में बयाँ नहीं कर सकती हूं। इस गाने का सिच्युएशन बहुत ही मस्त है। गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इसके वीडियो में मेरी और नील स्टार की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसके लिए सभी को दिल से थैंक यू।’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘मछरिया’ का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया हैं। इस गाने पिंकू बाबा ने लिखा है। गाने का संगीत   विनायक ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment