मुंबई, 16 मार्च (लाइव 7) अभिने्त्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का नया गाना ‘दिल दे देम’ रिलीज हो गया है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स एक बार फिर से माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की हिट जोड़ी का बहुत ही धमाकेदार सांग लेकर आई है। जिसके बोल हैं ‘दिल दे देम’। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि गाना बहुत ही मजेदार सिच्युएशन पर बनाया गया है। जिसमें मियां और बीवी की नोकझोंक के साथ एक दूसरे के प्रति प्यार को दर्शाया गया है। गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है।
गोल्डी यादव ने कहा कि ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि ये गाना बहुत ही बढ़िया बना है। जब ये गाना मुझे गाने के लिए दिया गया तो मैंने इस गाने को तुरंत ही गाने का मन बना लिया था क्योंकि गाना है ही इतना बेहतरीन। मेरे सभी चाहने वालो से मेरी अपील है कि इस गाने को जल्द से जल्द मिलेनियम क्लब में शामिल करके हमारी टीम का हौसला बढ़ाये।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत भोजपुरी सांग ‘दिल दे देम’ का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया हैं। इस गाने पिंकू बाबा ने लिखा है। गाने के संगीतकार विनायक, निदेशक गोल्डी जयसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह हैं। इस गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं।
लाइव 7