माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का होली गीत ‘चुड़िया हरी हरी’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 05 मार्च (लाइव 7) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का होली गीत ‘चुड़िया हरी हरी’ रिलीज हो गया है।

माही श्रीवास्तव अपने मनमोहक अदाकारी के साथ होली का हुड़दंग मचाने वाला होली गीत ‘चुड़िया हरी हरी’ लेकर आई हैं। इस गाने को गोल्डी यादव ने खास अंदाज में गाया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे होली बहुत पसंद है। जब अपना मनपसंद गाना आता है तो वह सांग और भी मजेदार बन जाता है। यही वजह है कि मेरा यह होली गीत बहुत ही कमाल का बन गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी हमेशा अच्छे अच्छे गाने आने की कड़ी में यह होली सांग सभी फगुआ में रंग में रंग रहा है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत ‘चुड़िया हरी हरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि   विनायक ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment