मुंबई, 16 जनवरी (लाइव 7) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का लोकगीत ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ रिलीज हो गया है।
माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह लोकगीत बहू का सास के प्रति प्यार पर आधारित है। इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि बहू बनी माही श्रीवास्तव की सास उसकी बात नहीं मान रही है, जबकि वह अपने सास की हर वक्त ख्याल रखती है और खाने में परहेज पर ध्यान रखती है। उसकी सास अपने मन की करती रहती है। इस पर वह अपनी सास की परेशानी अपने पति को फोन पर बता रही है और दिल्ली से वापस घर आने को कह रही है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं।इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है,जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
लाइव 7