लखनऊ 04 अप्रैल (लाइव 7) मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) की विस्फोटक शुरुआत के बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मुकाबले में मुबंई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट पर 203 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया।
इकाना स्टेडियम में एलएसजी के कप्तान रिषभ पंत का बल्ला आज नहीं चला और वह मात्र दो रन ही बना सके। दूसरी ओर लखनऊ को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोकने में मुबंई के हार्दिक पंड्या (36 रन पर पांच विकेट) की भूमिका अहम रही। पंड्या ने मारक्रम, निकाेलस पूरन,पंत,डेविड मिलर और आकाशदीप के महत्वपूर्ण विकेट झटके। मार्श और मारक्रम ने ओपनर की भूमिका का बेहतरीन इस्तेमाल किया और पहले पॉवर प्ले का भरपूर लाभ उठाते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी थी। मार्श ने मात्र 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। मार्श और मारक्रम ने सातवें ओवर तक 76 रन की साझीदारी की जिसके चलते लखनऊ एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा था। इस बीच मुबंई के युवा प्रतिभाशाली स्पिनर विग्नेश पुथुर ने मार्श को अपनी ही गेंद पर लपक कर खतरनाक हो रही साझेदारी का अंत किया।
निकोलस पूरन (12) ने क्रीज पर आते ही गगनचुंबी छक्के के साथ अपना खाता खोला। हालांकि पूरन के खतरनाक रुख अख्तियार करने से पहले पंड्या ने कैरिबियन विस्फोटक गेंदबाज की संक्षिप्त पारी का अंत कर दिया। एलएसजी में आने के बाद खराब फार्म से जूझ रहे पंत को पंड्या ने आज का अपना पहला शिकार बनाया। आयुष बडोनी ने मारक्रम के साथ तेजी से रन बटोरे मगर लगातार दो ओवरों में बडोनी और मारक्रम के विकेट निकलते ही लखनऊ की रन रफ्तार में फिर से ब्रेक लग गया। आखिरी के ओवरों में डेविड मिलर ने कुछ अच्छे शाट खेल कर लखनऊ के स्कोर को मौजूदा सत्र में पहली बार 200 के आंकड़े पर पहुंचा दिया। पारी के आखिरी ओवर में मिलर और आकाशदीप (0) के विकेट भी पंड्या ने निकाल कर रनों पर अंकुश लगाने का सफल प्रयास किया।
लाइव 7
मार्श और मारक्रम ने दिखाया इकाना में पराक्रम, मुबंई के लिये 204 का लक्ष्य

Leave a Comment
Leave a Comment