मारक्रम, बॉश और यानसन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर बनाई पकड़

Live 7 Desk

सेंचुरियन 27 दिसंबर (लाइव 7) दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को एडन मारक्रम (89) और कॉर्बिन बॉश (नाबाद 81) अर्धशतकीय पारियों के दम पर मिली 90 रनों बढ़त के बाद मार्को यानसन और कगिसो रबाड़ा शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की दूसरी पारी में 88 पर तीन विकेट झटककर मैच पर अपनी पकड़ बना ली हैं।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए सैम अयूब और कप्तान शान मसूद की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 11वें ओवर कगिसो रबाड़ा ने सैम अयूब (28) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 17वें ओवर में मार्को यानसन ने शॉन मसूद (28) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। कामरान गुलाम (चार) भी यानसन का शिकार बने। पाकिस्तान ने आज दिन का खेल समाप्त होने के समय तीन विकेट पर 88 रन बना लिये है हालांकि वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका की बढ़त से दो रन पीछे है। बाबर आजम (नाबाद 16) और सऊद शकील (नाबाद आठ) रन बनाकर क्रीज पर है।

Share This Article
Leave a Comment