नयी दिल्ली 02 जुलाई (लाइव 7) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी),ने 26 जून को ओडिशा के गंजम जिले में मवेशियों की तस्करी करने के संदेह में एक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के दो व्यक्तियों की पिटाई किए जाने की घटना पर राज्य सरकार से दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।
आयोग ने इस मामले में मीडिया की रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है। इन रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रताड़ित व्यक्तियों को घास खाने और नाले का पानी पीने के लिए भी मजबूर किया गया। उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए और उनके सिर भी जबरन मुंडवा दिए गए।
आयोग ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा ,‘अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री सच है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है।” आयोग ने ओडिशा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को मामले में नोटिस भेजकर दाे सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उनसे अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई तथा पीड़ितों को प्रदान किए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण प्रस्तुत करने को भी कहा गया है।
मनाेहर जितेन्द्र
लाइव 7
मानवाधिकार आयोग ने मवेशी-तस्कर संदेह में पिटाई की घटना पर ओडिशा सरकार से रिपोर्ट मांगी
Leave a Comment
Leave a Comment

