मांडविया ने ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन: कमांडर अशोक राउत

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (लाइव 7) केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि सरकार ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने के लिये कदम उठा रही है।
ईपीएस-95 राष्ट्रीय आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि समिति के प्रतिनिधिमंडल की श्री मांडविया के साथ हुई बैठक में 7500 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन, महंगाई भत्ता, पेंशनरों और उनके जीवनसाथी के लिये मुफ्त चिकित्सा सुविधायें, उच्च पेंशन प्रणाली में विसंगतियों का समाधान संबंधित मुद्दे उठाये गये। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने के लिये कदम उठा रही है।

Share This Article
Leave a Comment