महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में हरियाणा और झारखंड़ की होगी भिड़ंत

Live 7 Desk

पंचकूला, 10 मार्च (लाइव 7)15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा और झारखंड ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
डिवीजन ‘ए’ के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने मिजोरम को 4-0 से हराया। हरियाणा की ओर से सोनम ने (41वें), मोनिका ने (42वें), मनीषा ने (47वें) और कप्तान रानी ने (57’) मिनट में मिजोरम खिलाफ एक-एक गोलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

Share This Article
Leave a Comment