महिला टी-20 विश्वकप में भारत ने श्रीलंका 82 रनों से हराया

Live 7 Desk

दुबई 09 अक्टूबर (लाइव 7) कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद (52) एवं स्मृति मंधाना के (50)अर्द्धशतकीय पारियों के बाद सोभना   और अरुंधति रेड्डी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम भारत ने बुधवार को महिला टी-20 विश्वकप में श्रीलंका को 82 रनों से शिकस्त दी है।
भारत के तीन विकेट पर 172 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीन ओवर में छह रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां कर संकट में पहुंच गई थी। विश्मी गुणारत्ने (शून्य),चमारी अटापट्टू (एक) और हर्षिता समाराविक्रमा (तीन) रन बनाकर आउट हुई। ऐसे समय में कविशा दिलहारी और अनुष्का  नी ने पारी को संभाला। आठवें ओवर में सोभना   ने अनुष्का  नी (20) को आउट कर इस बढ़ रही साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अरुधंति ने कविशा दिलहारी (21) को भी पवेलियन भेज दिया। नीलाक्षी डिसिल्वा (आठ), अमा कंचना (19), सुगंधिका कुमारी (एक), इनोशी प्रियदर्शिनी (सात) रन बनाकर आउट हुई। 19.5 ओवर में दीप्ति शर्मा ने उदेशिका प्रबोधनी (9) को आउट कर श्रीलंका की पारी को 90 के स्कोर पर समेट दिया।
भारत की ओर से सोभना   और अरुंधति रेड्डी ने तीन-तीन विकेट लिये। रेणुका सिंह को दो विकेट मिले। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारत ने आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एवं स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मृति ने अपने अर्द्वशतक (50) रन में चार चौके एवं एक छक्का लगाया। स्मृति रन आउट हो गयी जबकि शेफाली को अट्टापट्टू ने गुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया। शेफाली ने भी चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाल लिया और आठ चौकों एवं एक छक्के की मदद से शानदार 52 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 16 रनों का योगदान दिया जबकि रिचा घोष छह रन पर कप्तान के साथ नाबाद रही।
श्रीलंका की ओर से चमरी अट्टापट्टू एवं अमा कंचना ने एक-एक विकेट लिया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment