महिला कांग्रेस सोमवार को करेगी संसद का घेराव

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 09 मार्च (लाइव 7) कांग्रेस की महिला शाखा लोकसभा तथा राज्यसभा में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देने वाले कानून को क्रियान्वित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिओ सोमवार को सांसद का घेराव करेगी।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में पार्टी की महिला इकाई इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। पार्टी की महिला कार्यकर्ता जंतर मंतर पर एकत्रित होगी और सुबह 10.30 बजे संसद का घेराव करने के लिए मार्च करेंगी।
श्रीमती लंबा शनिवार को ही इस कार्यक्रम की घोषणा कर चुकी हैं और उन्होंने बड़ी संख्या महिला कार्यकर्ताओं को सोमवार सुबह को यहां जंतर मंतर पहुंचने का आवाहन किया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा राज्यसभा संसद और विधानसभाओं महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देने का विधेयक पारित कर चुकी है लेकिन सरकार इसे क्रियान्वित नहीं कर रही है इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने संसद के घेराव का कार्यक्रम रखा है।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment