महावतार सीरीज़ भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां पेश करेगी : विजय किरंगदूर

Live 7 Desk

मुंबई, 05 दिसंबर (लाइव 7) फिल्म निर्माता विजय किरंगदूर का कहना है कि महावतार सीरीज़ भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां पेश करेगी : विजय किरंगदूर और इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं।

हॉम्बले फिल्म्स एक धमाकेदार एनिमेटेड सीरीज़ लेकर आ रही है, जिसका नाम महावतार नरसिंह है। इस सीरीज़ का मकसद नई जनरेशन को भारत की अमूल्य ऐतिहासिक कहानियों से जोड़ना है। यह प्रोजेक्ट महावतार सीरीज़ की शुरुआत करेगा, जो भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों पर बना बेहतरीन सिनेमेटिक यूनिवर्स होगा।

इस प्रोजेक्ट के पीछे अपनी सोच बताते हुए निर्माता विजय किरगंदूर ने कहा, जब हमने अश्विन कुमार का विजन और क्लीम टीम की क्रिएटिविटी देखी, तो हम तुरंत ही इससे इंप्रेस हो गए। यह कॉन्सेप्ट उन कहानियों से पूरी तरह मेल खाता है, जो हम पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। महावतार सीरीज़ भगवान विष्णु के अवतारों की अद्भुत कहानियां पेश करेगी, और इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर हम बेहद खुश हैं।

महावतार सीरीज भक्त प्रहलाद की आस्था और उम्मीद की कहानी बताती है, और कैसे भगवान विष्णु नरसिंह का अवतार लेकर बुराई का अंत करते हैं और मानवता को बचाते हैं। रिलीज़ से पहले ही ये फिल्म चर्चा में आ गई है। 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी)में इंडियन पैनोरमा सेक्शन के तहत इसका प्रीमियर किया गया है।

महावतार नरसिंह का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म क्लीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी है, जो हॉम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर इसे पेश कर रहे हैं।इसे 3डी में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment