महाराजा टी-20 टूर्नामेंट में हुबली ने बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया

Live 7 Desk

बेंगलुरु 19 अगस्त (लाइव 7) गेंदबाजों के बेहतरी प्रदर्शन के बाद तिप्पा रेड्डी (47) और कृष्णन श्रीजीत (41) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हुबली टाइगर्स ने सोमवार को महाराजा टी-20 ट्राफी मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स को सात गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया है।
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुबली टाइगर्स की भी शुुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में हुबली ने मोहम्मद ताहा (10) का विकेट गवां दिया। उसके बाद टी रेड्डी और कृष्णन श्रीजीत ने दूसरे विकेट लिये 81 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के जीत की नींव रखी। टी रेड्डी ने 37 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुये (47) रनों की पारी खेली। कृष्णन श्रीजीत ने 35 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुये (41) रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मनीष पांडे (06) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। अनीश्वर गौतम नाबाद (14) और मानवंत कुमार ने नाबाद (10) रनों की पारी खेली। हुबली की टीम ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया। क्रांति कुमार ने तीन विकेट लिये। ज्ञानेश्वर नवीन और शुभांग हेगड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share This Article
Leave a Comment