महांकुभ मेला में हुयी एनीमेटेड फिल्म ‘ ायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस  ’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

Live 7 Desk

प्रयागराज, 22 जनवरी (वाार्त) इंडो-जापानी एनीमेटेड फिल्म ‘ ायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस  ’ की स्पेशल स्क्रीनिंग महाकुंभ मेले में की गयी।

इस खास स्क्रीनिंग में 200 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जिन्हें पहली बार वाल्मीकि की  ायण पर आधारित इस एनीमे से रूबरू कराया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन अयोध्या में   मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की पहली वर्षगांठ पर हुआ।यह पहली बार है जब किसी फिल्म ने महाकुंभ मेले में अपनी प्री-रिलीज़ डेब्यू की है। पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में इस ऐतिहासिक फिल्म को पेश करना अत्यंत शुभ अवसर है।

कोइची सासाकी और   मोहन निर्देशित ‘ ायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस  ’ भारत में 24 जनवरी को हिंदी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ‘ ायणः द लीजेंड ऑफ प्रिंस  ा’ भारत में सिनेमाघरों में गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए अल्ट्रा एचडी 4के में वितरित किया जाएगा।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment