महंत नृत्यगोपाल दास अस्पताल में भर्ती

Live 7 Desk

अयोध्या, 09 सितम्बर (लाइव 7) श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष तथा मणि दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास को तबियत खराब होने के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने सोमवार को बताया कि महंत नृत्यगोपाल दास की उम्र करीब 87 साल की है, वह 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये मथुरा गये हुए थे। सात सितम्बर को उनकी तबियत खराब हुई थी, तो स्थानीय डाक्टरों को दिखाया गया था।
उन्होंने बताया कि तबियत में कोई सुधार न होने के कारण कल आठ सितम्बर रविवार को देर रात मेदान्ता अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया। उन्हे आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उनकी सेहत अब सामान्य बतायी जा रही है।
श्री दास को पेशाब में संक्रमण और खाने की समस्या बतायी गयी है। श्री दास के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने तबियत को सामान्य बताया है।
सं  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment