मनोज बाजपेयी, अक्षय ओबेरॉय और साकिब सलीम एक ज़बरदस्त क्राइम ड् ा में एक साथ आयेंगे नज़र

Live 7 Desk

मुंबई, 27 मई (लाइव 7) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी, अक्षय ओबेरॉय और साकिब सलीम एक दमदार क्राइम ड् ा के लिए साथ आए हैं।

इस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी फिलहाल गोपनीय रखी गई है। हाल ही में इस तिकड़ी को भोपाल में शूटिंग करते हुए देखा गया और अब वे मई और जून के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग करेंगे।यह प्रोजेक्ट एक थ्रिलर बताया जा रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीनों कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री शूटिंग के दौरान साफ नज़र आ रही है।

प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सदस्य ने कहा, “यह काफी दमदार कॉम्बिनेशन है। कलाकारों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई है और सीन्स में ग़ज़ब की इंटेंसिटी दिख रही है। इनकी दोस्ती बेहतरीन परफॉर्मेंस में बदल रही है।”

हालांकि फिल्म का टाइटल और कहानी अभी सामने नहीं आई है।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment