मध्य गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में 16 फिलिस्तीनियों की मौत

Live 7 Desk

गाजा 17 अगस्त (लाइव 7) मध्य गाजा पट्टी के अल-जवैदा क्षेत्र में शुक्रवार की रात इजरायल के हमले में कम से कम 16 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी।
फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमानों ने अल-जवैदा के प्रवेश द्वार के पास अल-अजल परिवार का मकान और एक घर पर रात भर बमबारी की। हमले में 16 लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक घायल हुए हैं। सभी घायलों को डेर अल-बलाह शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच इजरायल रक्षा बल(आईडीएफ) ने आज एक बयान जारी कर कहा कि वह मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में अभियान जारी रखे हुए है। पिछले 24 घंटे में इजरायली वायु सेना के विमानों ने सैन्य संरचनाओं, हथियार भंडारण सुविधा केन्द्रों और अन्य सहित लगभग 40 ठिकानों को नष्ट कर दिया।
गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक गाजा पट्टी पर अब तक इजरायली हमलों में जान गंवाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 40,005 हो गयी है।
अशोक,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment