मणिपुर पुलिस ने सीओएचएसईएम परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार

Live 7 Desk

इंफाल, 05 मार्च (लाइव 7) मणिपुर पुलिस ने हायर सेकंडरी (सीओएचएसईएम) परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि सीओएचएसईएम परीक्षा के भौतिकी का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद मणिपुर के साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज किया गया और गहन जांच शुरू की गयी। त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रश्न पत्र लीक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान की गयी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों में से एक की पहचान पैराडाइज इंग्लिश स्कूल, थौबल में भौतिकी के शिक्षक एवं एओसी परीक्षा केंद्र के कर्मचारी माईबाम सुनील के रूप में की गयी है। वह एक निजी छात्रावास भी चलाता है। दूसरे आरोपी की पहचान पैराडाइज इंग्लिश स्कूल, थौबल में रसायन विज्ञान के शिक्षक निंगोमबाम जगदीश के रूप में की गयी है।
दोनों व्यक्तियों को उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन सहित अपराध साबित करने वाले साक्ष्य जब्त किए गए।
पुलिस ने बताया कि वह विस्तृत जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को बनाये रखने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाती रहेगी।
गौरतलब है कि मणिपुर के छात्र संगठनों ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की थी। छात्र संगठन डीईएसएएम ने पहले खुलासा किया था कि प्रश्नपत्र दो व्हाट्सऐप ग्रुप में पाया गया था।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment