नयी दिल्ली, 05 मार्च (लाइव 7) मखाना भविष्य की महत्वपूर्ण खेती है और इसको आधुनिक बनाने तथा इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए पूसा अनुसंधान केंद्र दिल्ली में वैज्ञानिक देखरेख में इसकी खेती की जानी चाहिए ताकि देश में मखाना खेती को बढ़ावा मिले और रोजगार के अवसर बढें।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नयी दिल्ली से मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए काम करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए नवोन्मेषी किसान सम्मान से सम्मानित महादेव सहनी ने यहां एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मखाना की खेती को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहे हैं और उनका सपना साकार हो इसके लिए दिल्ली के पूसा अनुंसधान केंद्र में भी इसकी खेती वैज्ञानिक देखरेख में की जानी चाहिए। इससे न सिर्फ मखाना की खेती को बढावा मिलेगा बल्कि मखाना किसानों की संख्या बढ़ेगी और देश में बेरोजगारी के बोझ को भी कम किया जा सकेगा।
मखाना खेती को आधुनिक बनाने के लिए काम करे पूसा

Leave a Comment
Leave a Comment