पटना, 14 फरवरी (लाइव 7)भोजपुरी फिल्म “पति का प्यार सास की दुलार” की शूटिंग शुरू कर दी गयी है।
“पति का प्यार सास की दुलार का निर्माण विश्व मूर्ति फिल्म्स प्रोडक्शन और पिकासो प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। फिल्म के निर्माता पांडेय और देवेंद्र बंसल हैं, जबकि निर्देशन की कमान श्रीवास्तव संभाल रहे हैं।
फिल्म के निर्माता पांडेय ने कहा, “यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की मिठास को दर्शाने वाली है। दर्शकों को इसमें प्यार, इमोशन और मनोरंजन का पूरा पैकेज मिलेगा। हम भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
निर्देशक श्रीवास्तव ने कहा, “इस फिल्म की कहानी आम लोगों के जीवन से जुड़ी हुई है। हमने इसे पूरी तरह से परिवारिक ड् ा और मनोरंजन से भरपूर बनाने का प्रयास किया है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।”
फिल्म के मुख्य अभिनेता गौरव झा ने बिहार सरकार की नई फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा, “बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जो नीति बनाई गई है, वह बहुत सराहनीय है। इससे हमें अपने राज्य की संस्कृति और परंपराओं को सिनेमा के माध्यम से दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस फिल्म में मेरा किरदार दर्शकों के दिल को छूने वाला होगा।”
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने कहा, “यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करेगी। इसमें एक ऐसी कहानी है, जिससे हर घर का सदस्य खुद को जोड़ पाएगा। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।”
फिल्म में गौरव झा, स्मृति सिन्हा, विनोद मिश्रा, प्रकाश जैस, समर्थ चतुर्वेदी, महेश आचार्य, सुबोध सेठ, जय सिंह राठौर, रिंकू भारती, निशा तिवारी और चाइल्ड आर्टिस्ट चाहत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
निर्देशक श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पटना के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की जाएगी, जिससे बिहार की सुंदरता और संस्कृति को दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
लाइव 7