भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ शानदार अनुभव : कार्तिक आर्यन

Live 7 Desk

मुंबई, 12 नवंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि फिल्म भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ काम करना उनके लिये शानदार अनुभव रहा है।

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। भूल भुलैया 3, दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज हुयी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभायी है। भूल भुलैया 3, दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है। भूल भुलैया 3 ने भारतीय बाजार में 204 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता से बेहद खुश हैं।

राजधानी पटना में फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि वर्ष 2024 का साल उनके लिये बेहद शानदार साल साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्मों को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है। उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्षित और विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकार है। मैंने उनके काम को देखा है। भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन दोनों के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा। उनसे मुझे काफी सीखना को मिला है। सेट पर हमारे बीच शानदार बांडिग बन गयी। हम सभी ने काफी इन्जॉय किया। उन्होंने बताया कि मुझे विद्या बालन की फिल्म कहानी और द डर्टी पिक्चर बेहद पसंद है। दोनो फिल्मों में विद्या बालन ने शानदार अभिनय किया है।

कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काफी समय हो गया है और उन्हें दर्शकों का बेहद प्यार मिला है। उन्होंने बताया कि प्यार का पंचनामा प्यार का पंचनामा 2, सोनु के टीटू की स्वीटी , भूल भुलैया 2, चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 सभी फिल्मों को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है। करियर के दौरान मैंने उतार और चढ़ाव दोनों देखे लेकिन दर्शकों ने मेरे काम को सराहा। मैं तहे दिल से अपने फैंस और दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। उन्होंने बताया भूल भुलैया 2 के क्लाइमेक्स में हिंट मिल गया था कि इसका अगला संस्करण दर्शकों के बीच आयेगा। हम सभी ने मिलकर भुल भुलैया 3 जैसी मनोरंजन से भरपूर फिल्म बनायी है और हमे बेहद खुशी है कि दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि एक ही समय रिलीज हुयी दो फिल्मों को दर्शक पसंद करे लेकिन दीवाली के अवसर पर रिलीज हुयी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों को दर्शकों ने पसंद किया। अभी यह तय नहीं किया गया है कि भूल भुलैया 4 बनायी जायेगी। यदि अच्छी कहानी मिली तो निर्माता अवश्य भूल भुलैया 4 बनायेंगे।

कार्तिक आर्यन ने बताया कि मुझे जब किसी फिल्म की कहानी और किरदार पसंद आता है तो मैं उस फिल्म में काम करना पसंद करता हूं।कार्तिक आर्यन ने बताया कि यदि उन्हें किसी फिल्म में बिहारी किरदार निभाने का अवसर मिलता है ,तो वह उसे खुशी-खुशी निभाना पसंद करेंगे।उन्होंने बताया कि वह बिहार का सुप्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा जरूर खायेंगे

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment