भीषण गर्मी शुरू होने से पहले ही दिल्ली में होने लगी बिजली कटौतीः यादव

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधी है और कहा है कि दिल्लीवासियों को भीष्ण गर्मी पूरी तरह आने से पहले ही बिजली कटौती की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। श्री यादव ने मीडियाकर्मियों से शनिवार को कहा कि लगातार घंटों तक बिजली गुल रहना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा गुप्ता सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में बिजली दर बढ़ाने के लिए बयान दिया था कि पिछली सरकार का बिजली कम्पनियों का 27000 करोड़ बकाया है। उन्होंने सवाल किया कि कहीं बिजली कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली कटौती पर भाजपा सरकार ने चुप्पी तो नहीं साध रखी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को 27 वर्ष बाद दिल्ली की सत्ता में आए अभी दो महीने ही हुए है और जनता की परेशानियां कम होने की जगह लगातार बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा की कार्यशैली में कोई अंतर नहीं है। भाजपा बिजली दरों को बढ़ाने के लिए आतुर है और शायद यही कारण है कि घंटों बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के शासनकाल में सरकार ने पांच-छह बार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी और हर मद पर सरचार्ज लगाकर बिजली दरों को दोगुना करके उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला था। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की दिल्ली सरकार भी बिजली उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालने की तैयारी कर रही हे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हो या ‘आप’ की सरकार दिल्ली की जनता की परेशानियां खत्म नहीं होने वाली।

Share This Article
Leave a Comment