भारत लंच तक दो विकेट पर 72 रन

Live 7 Desk

लंदन, 31 जुलाई (लाइव 7) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में गुरूवार को पहले दिन लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। लंच के समय साई सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बारिश के चलते अंपायर्स ने लंच ब्रेक पहले लेने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल (2) गस एटकिंसन केखिलाफ रिव्यू पर लेग बिफ़ोर आउट करार दिए गए। राहुल (14) सेट ही हो रहे थे कि क्रिस वोक्स की गेंद पर पर्याप्त रूम होने के बावजूद उन्हें कट करने का खामियाज़ा उठाना पड़ा। हालांकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है और अगले सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
लंच के समय सुदर्शन 67 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 और गिल 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
राज
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment