नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (लाइव 7) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 73,000 से अधिक स्टार्टअप हैं, जिनमें कम से कम एक महिला निदेशक हैं, जिन्हें स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मान्यता दी गई है।
स्टार्टअप इंडिया की ‘भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट’ के अनुसार यह संख्या सरकार द्वारा समर्थित 1,57,066 स्टार्टअप में से लगभग आधे के बराबर है। मंत्रालय की बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्टार्टअप कंपनियों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का यह स्तर नवाचार और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
भारत में 73 हजार से अधिक स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक: रिपोर्ट
Leave a Comment
Leave a Comment