लीड्स 20 जून (लाइव 7) भारत ने शुक्रवार को पांच मैचों की शृखंला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बना लिये है। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 42) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट के एल राहुल (42) के रूप में गिरा। उन्हें ब्राइडन कार्स ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन बिना खाते खोले बेन स्टोक्स का शिकार बने और भारत काे दूसरा झटका लगा। भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट पर 92 रन बना लिये है।
इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
,
लाइव 7
भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 92 रन बनाये
Leave a Comment
Leave a Comment

