भारत ने दूसरे सत्र में गंवाए तीन विकेट,चायकाल तक तीन विकेट पर 149 रन

Live 7 Desk

मैनचेस्टर, 23 जुलाई (लाइव 7) यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ चायकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिये है।
दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने धमाकेदार अंदाज़ में वापसी करते हुए भारत के तीन विकेट चटका दिए और भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 71 रन और जोड़े। भारत राहुल, जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के विकेट गंवा चुका है। अंतिम सत्र में अब बड़ी जिम्मेदारी साई सुदर्शन और ऋषभ पंत के ऊपर होगी।
भोजनकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने अभी स्कोर में 16 रन जोड़े थे कि क्रिस वोक्स ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे केएल राहुल को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल ने 98 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड को दूसरी सफलता लियाम डॉसन ने जायसवाल का विकेट झटकर कर दिलाई। जायवाल ने 107 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये।
इंग्लैंड को तीसरी सफलता कप्तान बेन स्टोक्स ने दिलाई जिन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पगबाधा आउट किया। गिल को गुड लेंथ गेंद को छोड़ने के प्रयास में गेंद पैड पर लगी थी और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद मिडिल स्टंप को जाकर टकराती और गिल को वापस जाना होगा पवेलियन। स्टोक्स ने इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई। गिल ने 23 गेंदों पर 12 रन में एक चौका लगाया।
चायकाल के समय साई सुदर्शन (नाबाद 26) और ऋषभ पंत (नाबाद 3) क्रीज पर हैं।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की भारतीय सलामी जोड़ी ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लंच के समय तक भारत ने 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन बना लिए थे।
 /राज
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment