भारतीय यूथ टीम ने बांग्लादेश को दी शिकस्त,कजाखिस्तान से हारे जूनियर लड़के

Live 7 Desk

लखनऊ, 4 जनवरी (लाइव 7) मेजबान भारत की यूथ टीम ने बेहतर रणनीति, दमदार अटैक और उम्दा डिफेंस के सहारे आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) में बांग्लादेश को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-29 से हराकर पहली जीत दर्ज की हालांकि देर शाम को जूनियर टीम कजाखिस्तान से 40-31 से हार गयी
शनिवार को अंतिम मुकाबले में कजाखिस्तान ने भारत को 40-31 से हराया। कजाखिस्तान मध्यांतर तक 24-13 से आगे था। कजाखिस्तान से डौरेन टिलेक्काबिल ने 11 गोल दागे। डौलेट मुरातोव ने 10, निकिता ने 8 व रूस्तम ने 6 गोल किए। भारत की ओर से अजय मोयाल ने 11, मनदीप ने 8 व मोहित ने 5 गोल करने में सफलता हासिल की।

Share This Article
Leave a Comment