भारतीय यूथ और जूनियर टीमें आईएचएफ ट्रॉफी के सेमीफाइनल में

Live 7 Desk

लखनऊ, 5 जनवरी (लाइव 7) मेजबान भारत की यूथ अंडर-18 और जूनियर अंडर-29 टीमें आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी हैं जहां उनका मुकाबला कजाखिस्तान से सोमवार को होगा।
चैंपियनशिप के तीसरे दिन रविवार को भारत ने रोमांचक मैच में कजाखिस्तान को 36-35 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया वहीं जूनियर अंडर-20 टीम ने प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत सिंह के 15 गोल के सहारे बांग्लादेश को 48-38 से हराया। बांग्लादेश से मरमा ने सात गोल दागे। मैच में भारत मध्यांतर तक 24-16 से आगे था।

Share This Article
Leave a Comment