भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराया

Live 7 Desk

वडोदरा 24 दिसंबर (लाइव 7) हरलीन देओल (115) की शतकीय, प्रतिका रावल (76), स्मृति मंधाना (53) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (52) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज शुरुआत अच्छी नहीं और उसने अपना पहला विकेट 20 के स्कोर पर गवां दिया। दीप्ति शर्मा किआना जोसेफ (15) को छठें ओवर में प्रतिका रावल के हाथों कैच आउट कराकर भारत पहली सफलता दिलाई। तितास साधु ने 10वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। साधु ने पहला मैच खेल रहीं क्रॉफ्टन को लगातार दूसरी छोटी गेंद डाली और वह शॉट जल्दी खेल बैठीं और तितास साधु ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। क्रॉफ्टन (13) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद प्रिया मिश्रा ने बैकऑफ लेंथ गेंद पर रशादा विलियम्स (शून्य) को आउट किया। 17वें ओवर में रेणुका सिंह ठाकुर ने डिएंड्रा डॉटिन (10) को पवेलियन चलता कर दिया है। हालांकि इस दौरान कप्तान हेली मैथ्यूज एक छोर थामे रही और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। कैंपबेल और मैथ्यूज़ के बीच पांचवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई। साधु ने कैंपबेल तिताश (38) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसी दौरान मुश्किल परिस्थिति में मैथ्यूज ने भारत में अपना पहला शतक पूरा किया। यह उनके करियर का सातवां शतक है। महिलाओं के एकदिवसीय क्रिकेट में मैथ्यूज तीसरी ऐसी खिलाड़ी बन गई जिसने 100 विकेट के साथ-साथ सात शतक भी लगाया है। 39वें ओवर में प्रतिका रावल ने मैथ्यूज (106) को आउटकर वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। इसके बाद जायडा जेम्स (25), ऐफी फ्लेचर (22) और करिश्मा  हैरक (तीन) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 46.2 ओवर में 243रन पर ढ़ेर कर 115 रनों मुकाबला जीत लिया।
भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने तीन विकेट लिये। प्रतिका रावल, तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। रेणुका सिंह को एक विकेट मिला।
आज यहां इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। 17वें ओवर में स्मृति मंधाना के रनआउट होने पर इस साझेदारी का अंत हुआ। मंधाना ने 47 गेंदो में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने प्रतिका रावल के साथ पारी को संभाल और तेजी के साथ रन बटोरे। 29वें ओवर में जायडा जेम्स ने प्रतिका रावल को आउटकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। प्रतिका रावल ने 86 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से (76) रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर 18 गेंदों में (22) रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई। 48वें ओवर में किआना जोसेफ ने हरलीन देओल को आउट कर वेस्टइंडीज की चौथी सफलता दिलाई। हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 16 चौके लगाते हुए (115) रनों की पारी खेली। पांचवें विकेट के रूप में जेमिमाह रॉड्रिग्स आउट हुई। उन्होंने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के लगाते हुए (52) रन बनाये। भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋचा घोष (13) और दीप्ति शर्मा (चार) रन बनाकर नाबाद रही।
वेस्टइंडीज की ओर से जायडा जेम्स,डिएंड्रा डॉटिन,किआना जोसेफ और ऐफी फ्लेचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment