भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

Live 7 Desk

लंदन, 17 जून (लाइव 7) भारतीय महिला हॉकी टीम को मंगलवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के मैच में अर्जेंटीना से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेले गये मुकाबले में अर्जेंटीना की विक्टोरिया फलास्को के 29वें मिनट में किये गये गोल को दीपिका ने (30वें) मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
हॉफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था, लेकिन मैच के आखिर में अर्जेंटीना की अगस्टिना गोरजेलनी ने तीन बार (42वें, 54वें, 55वें) मिनट में गोलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment