भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड से 3-2 से मिली हार

Live 7 Desk

एम्सटेलवीन 09 जून (लाइव 7) भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के दूसरे मैच में सोमवार को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
एम्सटेलवीन के वागेनर स्टेडियम में आज खेले गए रोमांचक मुकाबले का पहला क्वार्टर गोलरहित रहा और दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल किया। तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड ने एक गोलकर स्कोर 2-0 से कर दिया। चौथा क्वार्टर निर्णायक रहा, जिसमें पहले तो भारत ने गोल की बराबरी कर ली लेकिन अंतिम मिनटों में नीदरलैंड ने गोलकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए अभिषेक (20वें मिनट में) और जुगराज सिंह (54वें मिनट में) ने गोल किए। रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज नीदरलैंड के लिए थिज डैम वैन (24वें मिनट), होडेमेकर्स टीजेप (33वें मिनट में) और जानसेन जिप (57वें मिनट में) ने गोल किए।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब अपने अगले मैच बुधवार को अर्जेंटीना से भिड़ेगी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment