भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची ब्रिटेन

Live 7 Desk

लंदन, 07 जून (लाइव 7) भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चरण की शुरुआत करने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने लंदन पहुंच गई है।
शुक्रवार रात मुंबई से रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की अगुवाई में आज ब्रिटेन पहुंच गई। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम वाली इस श्रृंखला का पहला टेस्ट 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगा, उसके बाद एजबेस्टन (दो से छह जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), ओल्ड ट्रैफर्ड (23-27 जुलाई) और द ओवल (चार से आठ अगस्त) में मैच खेले जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें भारतीय के खिलाड़ी मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ हवाई अड्डे पर नजर आ रहे हैं। साझा किये गये एक वीडियो में साई सुदर्शन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना अच्छा है, विशेषकर टेस्ट सीरीज में। ब्रिटेन में आपका स्वागत है।”
इस दौरे पर सबकी नजर है क्योंकि भारतीय क्रिकेट एक महत्वपूर्ण बदलाव का दौर में है। इंग्लैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम में अनुभव और युवाओं के मिश्रण है। भारतीय टीम अपने डब्ल्युटीसी अभियान को मजबूती से शुरूआत करते हुए इंग्लैंड की धरती पर चुनौती पेश करना चाहेगी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment